
पेट्रोल पंप संचालकों को ग्राहक हेतु सुविधाएं उपलब्ध कराने का मिला निर्देश
पेट्रोल पंप संचालकों को ग्राहक हेतु सुविधाएं उपलब्ध कराने का मिला निर्देश
सूरजपुर// कलेक्टर रोहित व्यास के द्वारा खाद्य विभाग की समीक्षा बैठक में जिले के पेट्रोल पंप संचालकों को ग्राहक हेतु सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। शासन के निर्देशानुसार पेट्रोल पंप में ग्राहकों हेतु आवश्यक सुविधाएं जैसे- पेट्रोल पंप पर साफ-सुथरे शौचालय, पेयजल, निःशुल्क हवा, प्राथमिक उपचार किट. अत्यावश्यक सेवा के नम्बर का प्रदर्शन, स्टॉक / मूल्य का प्रदर्शन करने तथा स्टॉक का दैनिक रिपोर्ट एवं मासिक रिपोर्ट प्रत्येक माह के 07 तारीख तक पेट्रोल पंप संचालकों से अनिवार्यतः प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। वर्तमान में कतिपय पेट्रोल पंप के संचालकों द्वारा ग्राहक हेतु सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। ऐसे प्रतिष्ठान/पंप में 30 अगस्त तक निर्धारित सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसके पश्चात् विभाग द्वारा सघन जांच/निरीक्षण करते हुए पेट्रोल पंप संचालनकर्ताओं के विरूद्ध छत्तीसगढ़ मोटर स्पिरिट तथा हाई स्पीड डीजल आयल (अनुज्ञापन तथा नियन्त्रण) आदेश, 1980 की सुसंगत कंडिकाओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जाएगी।