
कलेक्टर ने प्राकृतिक आपदा से पीड़ितों को सहायता राशि 1 करोड़ 20 लाख 20 हज़ार रूपये किए जारी
कलेक्टर ने प्राकृतिक आपदा से पीड़ितों को सहायता राशि 1 करोड़ 20 लाख 20 हज़ार रूपये किए जारी
बेमेतरा – कलेक्टर रणबीर शर्मा ने ज़िले में प्राकृतिक आपदा से पीड़ित व्यक्ति/परिवारों को सहायता राशि भुगतान हेतु 1 करोड़ 20 लाख 20 हज़ार रूपये जारी किए। उन्होंने संबंधितों को तत्काल भुगतान करने के निर्देश दिये गये है। प्रभारी अधिकारी सीएल मारकण्डेय अपर कलेक्टर बेमेतरा ने बताया कि पूर्व में बेमेतरा जिलें को छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2023.24 के लिये प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हितग्राहियों को आरबीसी 6-4 के तहत सहायता उपलब्ध कराने हेतु कुल 3 करोड़ 5 लाख 99 हज़ार रुपये प्रदाय किया गया था, जिसका भुगतान किया जा चुका हैैं। कलेक्टर श्री शर्मा द्वारा सभी संबंधित राजस्व अधिकारियों को आरबीसी 6-4 से संबंधित मामलों में तत्काल प्रकरण तैयार कर पीड़ितों को सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं।