
मोटरसाइकिल सवार राहगीर को मारा जबरदस्त ठोकर खुद हुआ गंभीर जख्मी
मोटरसाइकिल सवार राहगीर को मारा जबरदस्त ठोकर खुद हुआ गंभीर जख्मी
गोपाल सिंह विद्रोही //प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//विश्रामपुर सूरजपुर – पैदल चल रहे हैं राहगीर को तेज रफ़्तार बाइक सवार ने मारा जबरदस्त ठोकर खुद बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया जबकि इस दुर्घटना में पैदल चल रहा है दूध व्यवसाय भी गंभीर रूप से गायक होना बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार टीवीएस स्कॉर्ट मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 29 ए एफ 8713 सवार भोला प्रसाद रवि आ शोभित रवि उम्र 27 वर्ष निवासी आरटीआई कॉलोनी विश्रामपुर कल दोपहर 80 -90 की स्पीड से मोटरसाइकिल से बस स्टैंड बिश्रामपुर से जा रहा था, इस संबंध में बताया जा रहा है कि दूध व्यवसायी पैदल सड़क को पार कर रहा था अधिक रफ्तार होने के कारण बाईक सवार नियंत्रित अपना नियंत्रण मोटरसाइकिल से खो दिया और दूध व्यवसायी को जबरदस्त ठोकर मार दी जिससे दूध व्यवसायी वही जख्मी होकर गिर गया जबकि बाइक सवार भोला प्रसाद रवि लहूलुहान हो कर सड़क मे जा गिरा ।बाइक सवार भोला प्रसाद रवि बुरी तरह से जख्मी हो गया जिसे बस स्टैंड वासियो ने तुरंत उसे टेंपो में बिठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया वहीं दूध व्यवसाय करने वाला युवक को जिला चिकित्सालय सूरजपुर में भर्ती कराया गया दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।