
20 वर्षों से लगातर भंडारा लगाने सरगुजा कोरिया बोलबम समिति बाबा धाम रसद पानी के साथ रवाना
20 वर्षों से लगातर भंडारा लगाने सरगुजा कोरिया बोलबम समिति बाबा धाम रसद पानी के साथ रवाना
गोपाल सिंह विद्रोही //प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ //विश्रामपुर – सरगुजा कोरिया बोल बम सेवा समिति छत्तीसगढ़ का 20वां वर्ष का भंडारा सुल्तानगंज से देवघर पैदल मार्ग पर लगाने के लिए समिति के सदस्य आज हुए रवाना।
इस संबंध में समिति के दिनेश गोयल ने बताया कि बाबा धाम देवनगरी के पैदल कावड़ मार्ग पर पूरे सावन भर समिति द्वारा भंडारा चलता हुआ आ रहा है तथा कांवड़ियों की सेवा करता है। कांवड़ियों के लिए निशुल्क भोजन ,नाश्ता ,चाय, वाई वी एम शौचालय की सुविधा ,रात्रि विश्राम की सुविधा, खाटू श्याम जी से एक्यूप्रेशर चिकित्सा डॉ पवन शर्मा एवं श्रीमती डॉक्टर सुनीता शर्मा द्वारा एक्यूप्रेशर की सुविधा कावड़ियों को दी जाती है। समिति के संस्थापक सदस्य व अध्यक्ष सुभाष शर्मा के नेतृत्व में दिनेश गोयल, बाबूलाल अग्रवाल, मनोज अग्रवाल ,राजेंद्र बंसल, रामस्वरूप गुप्ता, प्रमोद ठाकुर, शंकर अग्रवाल ,रामू शर्मा, पवन अग्रवाल ,नाथूलाल अग्रवाल, अर्जुन अग्रवाल ,महाकाल नन्हे गुप्ता सहित अनेकों सदस्य वहा जाकर सेवा करते हे। समिति द्वारा उक्त भंडारा कावड़िया पथ पर कटोरिया से 2 किलोमीटर आगे ग्राम कोलहुआ में 20 वर्षों से लगता आ रहा है।