
चोरी हुई 102 महतारी एक्सप्रेस को साजा पुलिस ने 2 घंटों में किया बरामद व चोरों को गिरफ्तार
बेमेतरा/साजा – प्रार्थी रविंद्र कुमार बंधे पिता भूखंनदास बंधे उम्र 40 साल पता मोहतरा ने थाना साजा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 22 अगस्त के रात्रि करीबन 12.30 बजे कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा सीएचसी साजा में खड़ी शासकीय वाहन 102 महतारी एक्सप्रेस क्रमांक सी जी 02-5733 को चोरी कर ले गया हैं की रिपोर्ट पर थाना साजा में अपराध क्रमांक 225/2023 धारा 457, 380 भादवी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता ने आवश्यक निर्देश दिये। जिसके तहत अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में थाना साजा पुलिस द्वारा अज्ञात चोरों का पतासाजी कर 3 आरोपीयों संतोष कुमार साहू पिता ईश्वर कुमार साहू 33 वर्ष ग्राम ठेलका थाना थानखम्हरिया, मुक्कु उर्फ़ मुकेश निर्मलकर पिता राजेश निर्मलकर उम्र 26 साल पता साजा, मोनू उर्फ ओमप्रकाश साहू पिता राम प्रसाद साहू उम्र 33 साल पता साजा थाना साजा जिला बेमेतरा से चोरी गये 102 महतारी एक्सप्रेस जुमाला करीबन 3 लाख रुपए को जप्त किया गया हैं। उक्त आरोपीयों को गिरफ्तार कर 22 अगस्त को जेएमएफसी न्यायालय साजा में पेश किया गया।