छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यसरगुजा पैलेस इतिहास
माँ महामाया मंदिर में राजपरिवार के द्वारा संधि पूजा
माँ महामाया मंदिर में राजपरिवार के द्वारा संधि पूजा
सरगुजा//शुक्रवार 11 तारीख को प्रातः 6:52 बजे माँ महामाया मंदिर में राजपरिवार के द्वारा संधि पूजा की जायेगी। सरगुजा राजपरिवार के राजपुरोहित द्विपेश पांडेय ने संधि पूजा सहित विजयदशमी पूजा एवं शास्त्र पूजा जे सभी मुहूर्त की जानकारी दी है। शारदीय नवरात्रि के अष्टमी एवं नवमी तिथि की संधि पर माँ महामाया मंदिर में राजपरिवार की ओर से महाराज टी एस सिंहदेव के द्वारा संधि पूजा किया जाएगा। पूजा में कुमार आदित्येश्वर शरण सिंहदेव भी शामिल होंगे। संधि पूजा माँ महामाया मंदिर में प्रातः 6:52 बजे प्रारंभ होगी। 12 अक्टूबर दशहरा के दिन दोपहर 12 बजे के उपरांत विजयदशमी पूजा एवं शास्त्र पूजा पूजा होगी। दोपहर 3:30 बजे के उपरांत महाराज टी एस सिंहदेव सरगुजा पैलेस में जिलेवासियों से मुलाकात हेतु मौजूद रहेंगे।