
आइटीडीए निदेशक ने दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी श्रमिकों को क्वारंटाइन सेंटर तक पहुँचाने को लेकर जूम एप्प से एसडीओ एवं बीडीओ के साथ की बैठक
अजय सिन्हा ब्यूरो चीफ झारखंड :आइटीडीए निदेशक ने दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी श्रमिकों को क्वारंटाइन सेंटर तक पहुँचाने को लेकर जूम एप्प से एसडीओ एवं बीडीओ के साथ की बैठक
सभी प्रवासी श्रमिकों का कोरोना जांच करवाने को लेकर किया निर्देशित
श्रमिको को ससमय भोजन समेत अन्य सुविधाएं देने का दिया निर्देश
लातेहार :- उपायुक्त लातेहार अबु इमरान के निर्देश पर, कोरोना संक्रमण काल में प्रवासी श्रमिको के आगमन को देखते हुए श्रमिको का कोरोना जाँच करवाने के उपरांत उन्हें क्वारंटाइन सेंटर में रखने एवं उन्हें भोजन समेत अन्य सुविधाएं देने को लेकर आइटीडीए निदेशक विंदेश्वरी ततमा ने एसडीओ एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से जूम एप के माध्यम से बैठक की। बैठक में श्री ततमा ने एसडीओ एवं बीडीओ को निर्देशित किया कि राज्य से बाहर गए श्रमिक अब वापस लौट रहे है। दूसरे राज्य से आने वाले श्रमिको का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कोरोना जांच करवाते हुए प्रखंड स्तर पर बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाना है जिसको लेकर क्वारंटाइन सेंटर में बिजली,पानी,शौचालय समेत अन्य सुविधाओं को पूर्ण रूप से विकसित करें ताकि प्रवासी श्रमिको को किसी प्रकार की परेशानी नही हो। उन्होंने निर्देशित किया कि क्वारंटाइन सेंटर में रखे गये प्रवासी श्रमिकों को ससमय भोजन ,स मास्क,सेनेटाइजर समेत अन्य सामग्री उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने क्वारंटाईन से सेंटर में थर्मामीटर, मेडिकल किट इत्यादि रखने का निर्देश दिया है l बैठक उन्होंने कहा कि सूरत से प्रवासी श्रमिक ट्रेन के माध्यम से हटिया स्टेशन आ रहे है जिन्हे बस के माध्यम से लातेहार लाया जाना है l उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वाहन की व्यवस्था कर अपने प्रखंड के श्रमिको को जिला मुख्यालय से अपने प्रखंड के क्वारंटाइन सेंटर ले जाना सुनिश्चित करें एवं श्रमिको को क्वारंटाइन करवाएं l जूम एप के माध्यम से एसडीओ शेखर कुमार,एसडीओ नीत निखिल सुरीन समेत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी जुडे़ हुए थे।
*उपायुक्त लातेहार अबु इमरान के निर्देश पर प्रवाशी श्रमिको के लिए कुल 13 क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए है*
।
*यहां बना है क्वारंटाइन सेंटर*
*लातेहार प्रखंड*
राजकीय पाॅलिटेक्निक काॅलेज,लातेहार
*चंदवा प्रखंड*
कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय,अनुसुचित जाति आवासीय विद्यालय,हड़गड़वा,चंदवा
*बरवाडीह प्रखंड*
कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय,बरवाडीह
*हेरहंज प्रखंड*
कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय,हेरहंज
*बालूमाथ प्रखंड*
कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय,बालूमाथ
*मनिका प्रखंड*
गुरूकुल भवन मनिका
उच्च विद्यालय मनिका
*बारियातू प्रखंड*
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र,बारिखाप
*महुआडांड प्रखंड*
प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय महुआडांड़
झारखंड बालिका उच्च विद्यालय महुआडांड़
*गारू प्रखंड*
उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय गारू