
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
ईडब्ल्यूएस कोटा: भाजपा नेताओं ने न्यायालय के फैसले को मोदी के सामाजिक न्याय मिशन की जीत बताया
ईडब्ल्यूएस कोटा: भाजपा नेताओं ने न्यायालय के फैसले को मोदी के सामाजिक न्याय मिशन की जीत बताया
नयी दिल्ली/ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण को उच्चतम न्यायालय द्वारा सोमवार को बरकरार रखे जाने पर भाजपा नेताओं ने इसे देश के गरीबों को सामाजिक न्याय प्रदान करने के “मिशन” में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत करार दिया।.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने न्यायालय के फैसले के बाद कांग्रेस प्रवक्ता और इसके अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति (एससी-एसटी) विभाग के प्रमुख उदित राज द्वारा दिये गये एक बयान को लेकर उनकी आलोचना करते हुए कहा कि इसने (बयान ने) विपक्षी दल की ‘‘गरीब विरोधी’’ मानसिकता को बेनकाब कर दिया है। .