
हडगांव भेड़नी में अंजोर रथ से प्रचार प्रसार व संदेश
बेमेतरा – पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, डीएसपी कमल नारायण शर्मा के मार्गदर्शन में 4 अगस्त को ‘अंजोर रथ’ के माध्यम से यातायात स्टाफ द्वारा ग्राम हडगांव, भेड़नी में आम नागरिकगणो को चौपाल लगाकर जागरूक किया। ग्रामवासियों को साइबर अपराध, चिटफंड, फर्जीकाल ठगी एवं यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी गई तथा बेनर/पोस्टर, पाम्पलेट के माध्यम से आमजन को जगरूक किया गया। बेमेतरा पुलिस के द्वारा तैयार किया गया ये ‘अंजोर रथ’ के माध्यम से चौपाल लगाकर लगातार गांव गांव में जाकर जागरूक किया जा रहा हैं। इस अवसर पर यातायात स्टाफ आर. भुपेन्द्र सिंह राजपूत, विकाश मिश्रा एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।











