
सरगुजा को मलेरिया मुक्त करने द्वितीय चरण का अभियान प्रारंभ
प्रभा सिंह यादव/ ब्यूरो चीफ/ सरगुजा// छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान संचालित किया जा रहा है। सरगुजा जिले में मलेरिया परजीवी को शून्य करने के लिए 27 जून से 31 जूलाई तक द्वितीय चरण का अभियान चलाया जा रहा है। जिले में स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं मितानिन दल बनाकर घर-घर जाकर आर.डी. किट से मलेरिया की जांच करेेंगे तथा मलेरिया ग्रसित मरीजों का त्वरित उपचार कर उनकी नियमित माॅनिटरिंग करेंगे तथा किसी गांव में मलेरिया का मरीज छूट ना जाए इसपर विशेष ध्यान रखेंगे। मलेरिया जांच दल को जिला मलेरिया कार्यालय द्वारा संबंधित दवाईयों की समुचित व्यवस्था कर मास्क सेनेटाइजर दी जा रही है। इसके साथ ही जिले में कोविड-19 का एक्टिव सर्विलेंस के लिए भी कहा गया है। जिला मलेरिया अधिकारी ने यह भी बताया है कि जिले में 7 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हैं। इनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उदयपुर में 11, लखनपुर में 14, भफौली में 23, धौरपुर में 14, मैनपाट 11, बतौली में 6 तथा सीतापुर में 3 ग्राम पंचायत चिन्हांकित है। इन सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के अंतर्गत कुल 85 दल गठित कर 21 सुपरवाईजर की ड्यूटी लगाई गई है।









