
प्रचार में व्यस्त 25 दिन बाद निर्दलीय प्रत्याशी विकास बच्चों से मिले,मनाया बाल दिवस
प्रचार में व्यस्त 25 दिन बाद निर्दलीय प्रत्याशी विकास बच्चों से मिले,मनाया बाल दिवस
जमशेदपुर: लगभग 25 दिन तक चुनाव प्रचार के भागम दौड़ के कारण विकास सिंह अपने घर में बमुश्किल से दो या तीन घंटे ही रहते थे देर रात 2:00 से 3:00 बजे घर आना और सुबह 6:00 बजे ही निकल जाने के कारण बच्चे विकास सिंह को देख नहीं पा रहे थे । विकास सिंह जब जनसंपर्क अभियान चला कर घर पहुंचते थे तो बच्चे सोए हुए रहते थे और सुबह जब निकलते थे तब भी बच्चे नींद में ही रहते थे ।चुनाव संपन्न होने के बाद जब देर रात विकास सिंह घर पहुंचे तो उनके बच्चे सो गए थे सुबह जब विकास सिंह सो कर उठे तो बच्चों ने उन्हें घेर लिया और पूछा कि पापा आप इतना दिन से कहां थे ? इस पर विकास सिंह भावुक हो गए और बच्चों को भरपूर प्यार किया। मालूम की विकास सिंह जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में विधानसभा का चुनाव बहुत ही मजबूती से लड़ रहे थे।
बाल दिवस के दिन निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़े विकास सिंह बच्चो के बीच बाल दिवस मनाया। विकास सिंह ने बाल दिवस के दिन बच्चों के बीच कॉपी, पेंसिल,मिठाइयां और फल का वितरण कर बाल दिवस के बारे में बताते हुए कहा कि अपने माता-पिता और बड़े बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए पढ़ाई में कोताही नहीं बरतने की बात कही। विकास सिंह ने कहा चुनाव में व्यस्त रहने के कारण बच्चों से काफी दूर रहा था आज बच्चों के साथ बाल दिवस मनाने में बड़ा सुकून और आनंद आया।