
रायपुर में कायस्थ समाज का दीपावली मिलन समारोह: समाज को गौरवान्वित करने वालों का हुआ सम्मान; तलाश-ए-हमसफर पत्रिका का विमोचन
रायपुर में कायस्थ समाज का दीपावली मिलन समारोह: समाज को गौरवान्वित करने वालों का हुआ सम्मान; तलाश-ए-हमसफर पत्रिका का विमोचन
रायपुर , कायस्थ समाज रायपुर एवं सुषेण वैध स्मृति सेवा समिति रायपुर के युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन हुआ, इसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये 42 युवक युवतियों ने अपना परिचय दिया इसकी कड़ी में रात 8 बजे से कायस्थ समाज का दीपावली मिलन एवं सम्मान समारोह शुरू हुआ। भगवन चित्रगुप्त जी की पूजा अर्चना के बाद तलाश-ए-हमसफर 2024 पत्रिका का विमाचन हुआ, पत्रिका में 1100 युवक युवतियों का बायोडाटा पत्रिका में दिया गया है। समाज के प्रतिभाशाली एवं समाज को गौरान्वित करने वाले निम्न व्यक्तियों का सम्मान हुआ।
1) निक्की श्रीवास्तव मंडल, 2) राहुल सिन्हा, 3) मनीषा श्रीवास्तव, 4) इं.संदीप कुमार वर्मा, 5) डॉ. सुपर्णा श्रीवास्तव, 6) डॉ. श्रीश वर्मा, 7) डॉ. सुपर्णा श्रीवास्त, 8) डॉ. रवि आर.सक्सेना सरप्राईज गेम एवं संगीत की प्रस्तुति में लोगों को बांधे रखा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजेश श्रीवास्तव रिटायर्ड लीगल एडवाईजर राज्यपाल, अध्यक्षता संजय श्रीवास्तव प्रदेश महामंत्री भाजपा, विशेष अतिथि ए.पी. सिंह, अनिल व्यास, रामप्रकाश श्रीवास्तव, डॉ. अनिल वर्मा, राजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, पी.के.खरे, अभय श्रीवास्तव, नन्दूलाल श्रीवास्तव दुर्ग, राजेश श्रीवास्तव दुर्ग मंचासीन रहे। मंच का संचलान डॉ. रीतू श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में समाज के लगभग 550 व्यक्तियाँ सम्मिलित हुये कार्यक्रम के अंत में सुषेण वैद्य स्मृति सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ. अनिल वर्मा ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए आभार व्यक्त किया। पूनम श्रीवास्तव ने कहा कि इसी तरह के सफल कार्यक्रम भविष्य में भी हमारे समाज द्वारा संचालित किए जाते रहेंगे,जिससे आगे आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा मिले। उक्त जानकारी राजेश श्रीवास्तव संयोजक कायस्थ समाज रायपुर द्वारा दी गयी।