
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल गुमला के 6 कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान|
गुमला //रक्तदान करने वालों में राजेश साहू ने ओ पॉजिटिव,हर्षराज सिंह ने ए पॉजिटिव, अमर चौधरी ने पॉजिटिव, प्रीतम कुमार ने ओ पॉजिटिव, सौरभ प्रसून ए पॉजिटिव और संजय कुमार भगत ने एबी पॉजिटिव रक्तदान किया| सभी रक्तदाताओं में सदर अस्पताल में इलाजरत मरीजों की सहायता हेतु रक्तदान किया| रक्तदाता हर्ष राज सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में ब्लड बैंक गुमला में ब्लड की खपत बहुत ज्यादा है और ब्लड की उपलब्धता बहुत ही कम है उन्होंने सभी नौजवानों से समय-समय पर रक्तदान करने की अपील की| मौके पर मुकेश सिंह, यशराज सिंह, सौरव गुप्ता लैब टेक्नीशियन राकेश कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे|