
बोर्ड परीक्षा की तैयारी हेतु अवकाश दिवस में अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन
बोर्ड परीक्षा की तैयारी हेतु अवकाश दिवस में अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन
उत्तर बस्तर कांकेर/ कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार जिले में संचालित ‘हमर लक्ष्य’ कार्यक्रम के तहत कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी हेतु जिला स्तर पर समस्त शासकीय हाई एवं हायर सेकंडरी विद्यालयों में रविवार एवं अवकाश दिवसों में भी विषयगत व्याख्याताओं द्वारा अतिरिक्त कक्षाओं संचालन किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर पूर्व में प्राचार्यों एवं व्याख्याताओं की समीक्षा बैठक सह प्रशिक्षण आयोजित किया जा चुका है। जिले में अर्धवार्षिकी परीक्षा का आयोजन 11 दिसम्बर 2024 से तथा प्री-बोर्ड परीक्षा माह जनवरी 2025 में आयोजित किया जाएगा। साथ ही शीतकालीन अवकाश अवधि में प्राचार्यों एवं कमजोर परीक्षा परिणाम देने वाले विद्यालयों में कार्यरत व्याख्याताओं की समीक्षा तथा शत-प्रतिशत कोर्स के आधार पर अर्धवार्षिकी परीक्षा प्रश्न पत्र बोर्ड पैटर्न आधार पर तैयार करने के निर्देश दिये हैं। इसके अलावा 30 नवम्बर तक कोर्स पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए हैं।