
देशी विदेशी मदिरा दुकान सोनामुंदी को अन्य स्थान में किया जाएगा स्थानांतरित
15 जनवरी तक निविदा आमंत्रित
गरियाबंद // देशी, विदेशी मदिरा दुकान सोनामुंदी को अन्य आपत्ति रहित स्थान में स्थानांतरित किये जाने भवन, परिसर को भाड़े पर लिए जाने के लिए आबकारी विभाग द्वारा लघु निविदा सूचना प्रकाशित की गई है। उक्त निविदा के नियम एवं शर्तों की जानकारी जिले की आधिकारिक वेब साइट में देखी जा सकती है। इच्छुक दुकान, भवन स्वामी 15 जनवरी 2025 के कार्यालयीन समय तक कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी गरियाबंद में उपस्थित होकर निविदा फार्म एवं निविदा शर्ते प्राप्त कर अपनी निविदा प्रस्तुत कर सकते हैं।