छत्तीसगढ़बेमेतराराज्य

बेमेतरा विधायक के द्वारा श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों को किया लाभान्वित

बेमेतरा विधायक के द्वारा श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों को किया लाभान्वित

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300

बेमेतरा – श्रम विभाग के अंतर्गत छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अंतर्गत संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में पंजीकृत हितग्राहियों को प्राप्त ऑनलाईन योजनाओं के आधार पर पात्र निर्माण श्रमिकों को बेमेतरा विधायक के हाथो लाभान्वित किया गया।

जिनके तहत जिला के छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत संचालित योजना- मुख्यमत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना में 452 हितग्राहियों के पुत्री को कुल राशि 90.40 लाख, मिनीमाता महतारी जतन योजना में 329 हितग्राहियों को 65.80 लाख एवं नौनिहाल छात्रवृत्ति सहायता योजना में 1495 हितग्राहियों के बच्चों हेतु कुल राशि 32.615 लाख डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया गया।

बीओसी मंडल में कुल 2276 हितग्राहियों को राशि 18881500 (एक करोड अठ्यासी लाख इक्यासी हजार पाच सौ रूपये) दीपेश साहू, विधायक बेमेतरा के हाथों से सीधे श्रमिकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया गया। नोनी सशक्तिकरण योजना में हितग्राही सुशिला की पुत्री कु० कुलेश्वरी, खिलोरा एवं हितग्राही संतोषी वर्मा की पुत्री कु० सोनिया वर्मा बैजी। मिनीमाता महतारी जतन योजना में हितग्राही श्रीमती डेरहिन साहू मटका, श्रीमती रूखमणी साहू जेवरी।

mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना में हितग्राही राजकुमार साहू की पुत्री दामनी साहू ओटेबंध, भारत सिंह वर्मा की पुत्री जानवी वर्मा विद्यानगर बेमेतरा एवं अन्य हितग्राही एवं उनके बच्चे उपस्थित रहे। बीओसी मंडल के अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के अंतर्गत पजीकृत श्रमिकों के प्रथम दो पुत्री को जिसकी आयु 18 से 21 वर्ष, दसवी उत्तीर्ण हो, को बीस हजार रूपये दिये जाने का प्रावधान है।

मिनीमाता महतारी जतन योजना में पंजीकृत महिला श्रमिकों के प्रथम दो संतान के जन्म पर राशि बीस हजार दिये जाने का प्रावधान है एवं नौनिहाल छात्रवृत्ति सहायता योजना के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिको के प्रथम दो संतान को कक्षा पहली से उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चों के लिए राशि 1000 से 10000 तक दिये जाने का प्रावधान है।

उक्त कार्यक्रम में स्थानीय विधायक दीपेश साहू, एनके साहू श्रम पदाधिकारी, शेषेन्द्र प्रताप सिंह कल्याण अधिकारी, आलोक यादव एवं छलेश्वर साहू, कल्याण निरीक्षक तथा अन्य श्रमिक एवं उनके बच्चे उपस्थित रहे। हितग्राहियों द्वारा इस प्रकार की सहायता मिलने पर राज्य के मुखिया विष्णुदेव साय क़ो बेमेतरा विधायक एवं श्रम विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों का बहुत-बहुत अभार व्यक्त किया गया।

Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.16.07 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.19.38 AM
WhatsApp Image 2025-08-06 at 11.20.46 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.25.37 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!