
अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने वाले और न्याय करने वाले थे गुरू बालकदास – आशीष छाबड़ा
बेमेतरा – विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सतनाम आर्मी युवा संगठन बेमेतरा द्वारा ग्राम बोरिया में आयोजित सुरवीर राजा गुरु बालकदास जयंती समारोह में मुख्य अतिथि बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा शामिल हुए। सर्वप्रथ गुरु बालकदास के तैल चित्र की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख शांति समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि गुरु बाबा बालकदास अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने वाले और न्याय करने वाले महान राजा थे, उनके जीवन दर्शन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। देश की आजादी में बाबा बालकदास का बड़ा योगदान हैं, बलिदानी राजा गुरु बालकदास शौर्य के प्रतीक, बाबा गुरु घासीदास ने जिस तरह सत्य और अहिंसा का मार्ग चुना, उसी प्रकार प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बाबा के बताए हुए सत्य के रास्ता में चलकर छत्तीसगढ़ को विकास की राह पर ले जा रहे हैं। जो भी घोषणा सरकार ने किया हैं उसे लगातार पूरा कर रहे हैं। इस आयोजन में मिथलेश वर्मा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेमेतरा, शुभम वर्मा अध्यक्ष विधानसभा बेमेतरा, भावसिंह राज, राजकुमार बंजारे, बिरेंद्र बंजारे, अमन सतनामी, राहुल टंडन, टीकम टंडन, यशवंत बंजारे, छन्नू लाल बघेल, शत्रोहन कुशाल नायक, मोहन बारले, रोहन सतनामी, संदीप बंजारे, मनोज देशलहरे, भागीरथी, राजकुमार सेन सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहें।












