
गरियाबंद में स्वतंत्रता दिवस 2025 को गरिमामयी तरीके से मनाने की तैयारी, कलेक्टर उइके ने दिए निर्देश
गरियाबंद कलेक्टर बी.एस. उइके ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। राज्य की रजत जयंती वर्ष पर विशेष महाअभियान की भी घोषणा।
🔶 गरिमामय तरीके से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस, कलेक्टर उइके ने विभागीय अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश 🔶
गरियाबंद, 29 जुलाई 2025 —स्वतंत्रता दिवस 2025 को गरिमामय और भव्य तरीके से मनाने के लिए गरियाबंद कलेक्टर बी.एस. उइके ने सभी विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा बैठक के पहले 15 अगस्त की तैयारियों की समीक्षा की और सभी तैयारियों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर उइके ने कहा कि समारोह स्थल की बैठक व्यवस्था, स्वच्छता, साज-सज्जा, पेयजल, सुरक्षा, परेड, और स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि की मुकम्मल तैयारियां सुनिश्चित की जाएं। अंतिम रिहर्सल 13 अगस्त को प्रातः पुलिस लाइन परेड ग्राउंड, गरियाबंद में आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी जिला अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी।
उन्होंने बताया कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों को स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए सभी विभागों को 10 अगस्त तक नामांकन भेजने के निर्देश दिए गए हैं। जिले के सभी शासकीय व सार्वजनिक भवनों को रोशनी से सजाया जाएगा।
इस दौरान हुई समय-सीमा बैठक में जनदर्शन, जनचौपाल, सीपीग्राम, पीएमओ, हाईकोर्ट तथा अन्य उच्च कार्यालयों के लंबित प्रकरणों के समयबद्ध निराकरण के निर्देश दिए गए।
राज्य गठन की रजत जयंती वर्ष पर महाअभियान
कलेक्टर ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य गठन की 25वीं वर्षगांठ (रजत जयंती वर्ष 2025-26) को लेकर 15 अगस्त से 31 मार्च 2026 तक विभिन्न विभागों द्वारा राज्य की उपलब्धियों, संस्कृति, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, महिला सशक्तिकरण आदि पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
सड़क हादसों पर रोक और मवेशियों पर नियंत्रण के निर्देश
कलेक्टर उइके ने नगरीय निकायों के सीएमओ को निर्देशित किया कि आवारा पशुओं को नियंत्रित करने नियमित अभियान चलाया जाए ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लग सके।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना, खरीफ फसलों की स्थिति, और निर्माण कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की गई। उन्होंने सभी निर्माण कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने पर बल दिया।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत जी.आर. मरकाम, एडीएम अरविंद पाण्डेय, एएसपी जितेन्द्र चन्द्राकर, अपर कलेक्टर नवीन भगत सहित सभी एसडीएम एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।











