
Ambikapur : चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर द्वारा मनाया गया विश्व बाल दिवस सप्ताह……………….
चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर द्वारा मनाया गया विश्व बाल दिवस सप्ताह……………….
पी0एस0यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// यूनिसेफ छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला एवं चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर के द्वारा विश्व बाल दिवस सप्ताह के अवसर पर सोहगा प्राथमिक शाला में बच्चों के साथ विश्व बाल दिवस सप्ताह मनाया गया। चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी के कार्यक्रम समन्वयक समीर कुमार पाण्डेय ने विश्व बाल दिवस के आयोजन के औचित्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं । इनके सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा, पौष्टिक आहार , बेहतर स्वास्थ्य एवं सक्षम वातावरण उपलब्ध कराना उनके माता-पिता, शासन, सिविल सोसायटी, स्वैच्छिक संगठन एवं मीडिया का दायित्व है। सभी अपने क्षमतानुसार अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं।
बच्चे सुरक्षित, सम्मानित व खुश हों, उनके पास बेहतर शिक्षा, खेलकूद के अवसर हों, अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें, उनसे जुड़े विषयों में उनकी बात कही सुनी जाए और ऐसी सुविधाएं व गतिविधियां जो उनसे जुड़ी हों उनमें बच्चों का भी योगदान हो।इन सब उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए यूनिसेफ छत्तीसगढ़ राज्य प्रमुख जाब जाकारिया,बाल परितोष दास सोशल पालिसी स्पेशलिस्ट के मार्गदर्शन एवं छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला सरगुजा संभाग प्रभारी मंगल पाण्डेय के नेतृत्व में सरगुजा संभाग के स्वैच्छिक संगठनों के द्वारा निरंतर विविध गतिविधियां संचालित की जा रही हैं ।बाल सभा में बच्चों ने अपनी – अपनी जिज्ञासा साझा करते हुए बच्चों के समस्याओं पर चर्चा किया।
सोहगा प्राथमिक शाला के बच्चों ने किड्स टेक ओवर कार्यक्रम में शिक्षक एवं डाक्टर की भूमिका निभाई। डाक्टर की भूमिका कर रही छात्रा ने कहा एक डॉक्टर को मानवीय मूल्यों के प्रति सदैव ईमानदार एवं संवेदनशील होना चाहिए। गरीब मरीजों एवं बच्चों का ईलाज उदारता से करना चाहिए। खेल-कूद एवं सांस्कृतिक गतिविधि में सभी बच्चे उत्साह पूर्वक सहभागिता किए। प्राथमिक शाला सोहगा के प्रधान पाठक के द्वारा उनके विद्यालय में विश्व बाल दिवस सप्ताह के अवसर पर कार्यक्रम के आयोजन हेतु यूनिसेफ छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाल एवं चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों को सहृदय धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया गया।