
निर्वाचन संबंधी शिकायतों के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित शिफ्टवार कर्मचारियों की लगी ड्यूटी
निर्वाचन संबंधी शिकायतों के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित,शिफ्टवार कर्मचारियों की लगी ड्यूटी
गरियाबंद / नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के सफल एवं सुचारू संपादन के लिए प्राप्त शिकायतों के निराकरण के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित कर नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। आम नागरिक शिकायत सेल में संपर्क करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। इसके लिए मोबाईल नम्बर भी जारी किये गये है। चंदन कुमार राय उप संचालक कृषि मोबाईल नम्बर 9340799749 को नोडल बनाया गया है। साथ ही श्री विजय सिंह अधीक्षक भू-अभिलेख मो.नं. 9340540863 एवं श्री रमेश कुमार सहायक संचालक कृषि मो.नं. 9340412374 को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। साथ ही चार कर्मचारियों की शिफ्टवार ड्यूटी लगाई गई है। सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक श्री गुलशन सेन मो.नं. 700070977 एवं सुमीत रामटेके मो.नं. 9399347493 तथा शाम 4 बजे से रात्रि 12 बजे तक तुकाराम ध्रुव मो.नं. 9009920233 एवं गिरिराज वर्मा मो.नं. 9340972086 की ड्यूटी लगाई गई है।
–00–