
भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाए उपायुक्त महोदय :बिट्टू पाठक
भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाए उपायुक्त महोदय :बिट्टू पाठक
मेदिनीनगर : पलामू जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष बिट्टू पाठक के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल उपायुक्त शशि रंजन से मिला। शिष्ट मंडल ने उपायुक्त को ज्ञापन देकर प्रखंड सह अंचल कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर आरोप लगाने की मांग की। बिट्टू पाठक ने उपायुक्त को बताया कि धान खरीद बिक्री में बिजोलिया हावी है किसानों का हक मारा जा रहा है धान बिक्री करने वाला के जमीन के कागज अवश्य देखें मालिक है 1एकड़ बेच रहे हैं 20 एकड़ के धान यह है बिचौलियों का खेल किसानों को उचित दाम मिले प्रखंड सह अंचल कार्यालयों में भ्रष्टाचार चरम पर हैं। प्रखंड कार्यालय में बिना रिश्वत के किसी लाभुक को आवास समेत किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलता है। जन्म-मृत्यु, जाति,आय से लेकर चरित्र प्रमाण पत्र के लिए रिश्वत देना पड़ता है। अंचल कार्यालय में एलपीसी, जमीन का म्यूटेशन के लिए पैसा देना पड़ता है। बिना पैसा दिए कोई कार्य नहीं होता हैं। इसमें कर्मचारी से लेकर अधिकारी सभी की संलिप्ता रहती है। खासकर सदर चैनपुर अंचल में भ्रष्टाचार पूरे चरम पर हैं। इस कारण इस पर कार्रवाई करें ताकि आम लोगों का काम प्रखंड सह अंचल कार्यालयों में हो सके। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरुरतमंदों को मिल सके।* श्रेष्ठ मंडल में प्रमुख रूप से प्रदेश के नेता रामाशीष पांडे ओम प्रकाश अमन शमीम अहमद रायन ईश्वरी प्रसाद सिंह विद्या सिंह चेरो जितेंद्र कमलापुरी राजेश चौरसिया शामिल हुए