
छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
कलेक्टर के संवेदनशील पहल से 15 दिन में मिला अनुकंपा नियुक्ति
कलेक्टर के संवेदनशील पहल से 15 दिन में मिला अनुकंपा नियुक्ति

ब्यूरो चीफ/सरगुजा// कलेक्टर संजीव कुमार झा के संवेदनशील पहल से आवेदन परस्तुत करने के 15 दिन के भीतर ही युवक को अनुकंपा नियुक्ति मिल गई। कलेक्टर ने बुधवार को अपने कक्ष में युवक को नियुक्त पत्र सौंपा।
पशु चिकित्सक डॉ. सीके मिश्रा ने बताया कि पशु चिकित्सा विभाग अंतर्गत शासकीय पोल्ट्री फार्म सकालो में परिचारक के पद पर कार्यरत बौरीपारा निवासी राम कुमार चौधरी की मृत्य पिछले वर्ष हो गई थी। स्व राम कुमार के पुत्र दीपक कुमार चौधरी ने अनुकंपा नियुक्ति हेतु कार्यलय में आवेदन प्रस्तुत किया था। आवेदन पर कार्यालय द्वारा शीघ्रता से कार्यवाही करते हुए केवल 15 दिन में नियुक्ति पत्र जारी कर दिया गया। दीपक कुमार को परिचारक चतुर्थ श्रेणी के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अनुकंपा नियुक्ति में 10 प्रतिशत की सीमा बंधन को समाप्त कर दिया है जिससे अनुकंपा नियुक्ति आसानी से हो रही है।
