
एफएसटी टीम व बेरला पुलिस ने 47 लीटर कच्ची शराब किया जप्त
बेमेतरा – आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही हैं। जिसके तहत 7 नवंबर को थाना बेरला क्षेत्र में एफएसटी निगरानी टीम को सूचना मिला की ग्राम बुचीडीह निवासी बरसाती लाल पवार अपने घर मकान में अवैध रूप से हाथ भट्ठी गुड से निर्मित कच्ची शराब रख कर बिक्री कर रहा हैं की सूचना के अधार पर एफएसटी निगरानी टीम थाना बेरला स्टाफ व गवाहो के साथ मौके पर रेड कार्यवाही किया गया। जिस पर थाना बेरला में अवैध रूप से हाथ भट्ठी गुड से निर्मित कच्ची शराब रख कर बिक्री करने का 1 प्रकरण दर्ज कर 1 आरोपी बरसाती लाल पवार पिता रतनू पवार उम्र 53 साल साकिन बुचीडीह थाना बेरला जिला बेमेतरा के विरूद्ध 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं। जप्त 47 लीटर गुड से निर्मित कच्ची शराब कीमती 9400 रूपये को जप्त कर वैधानिक कार्यवाही किया गया हैैं। उक्त कार्यवाही में थाना बेरला प्रभारी निरीक्षक विवेक पाटले, एफएसटी निगरानी टीम अधिकारी उप अभियंता राहुल भगत, प्रधान आरक्षक दिनेश मंण्डावी, आरक्षक सुरेन्द्र जांगडे, भुषण मारकंडेय, दिनेश निषाद, तुकाराम निषाद एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।