
समाधान पर शिकायत, हुई कार्यवाही
बेमेतरा – बेमेतरा पुलिस के द्वारा शुभारंभ किए गए समाधान हेल्प लाईन नंबर 9479257558 पर आम नागरिकों के द्वारा कभी भी अपनी शिकायत गोपनीय रूप से दर्ज कराया जा सकता हैं। जिसमें लोगों द्वारा शिकायत दर्ज कराया जा रहा हैं। इस कड़ी में कंतेली निवासी एक व्यक्ति से समाधान नंबर पर शिकायत प्राप्त हुआ कि ग्राम कंतेली स्टेडियम के पास आम जगह में रोज शाम को शराब पीने वालों का जमघट लगा रहता हैं, जिसके कारण आम नागरिकों का शाम में कंतेली स्टेडियम तरफ आना जाना मुश्किल हो जाता हैं। समाधान में उक्त शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता द्वारा समाधान सेल प्रभारी श्रीमती कौशिल्या साहू एवं थाना प्रभारी बेमेतरा अंबर सिंह को आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किये। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं एसडीओपी मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ रात्रि लगभग 9 बजे पेट्रोलिंग करते कंतेली स्टेडियम तरफ गए, जहाँ कुछ लोग सार्वजनिक जगह पर शराब सेवन कर रहे थे, जिन पर धारा 36(च)(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। आरोपी राहूल साहू पिता अमित साहू उम्र 25 साल निवासी सलधा एवं पिन्टू साहू पिता पन्ना लाल साहू उम्र 22 साल निवासी सलधा थाना बेमेतरा के कब्जे से कुल 240 एमएल शराब कीमती 110 रूपये एवं दो नग डिस्पोजल गिलास एवं 4 नग पानी पाउच को जप्त किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में समाधान सेल एवं थाना बेमेतरा के स्टाफ का सक्रिय योगदान रहा।