
बलौदाबाजार:एसडीएम बलौदाबाजार ने हितग्राही को दिए 4 लाख का चेक
बलौदाबाजार:एसडीएम बलौदाबाजार ने हितग्राही को दिए 4 लाख का चेक
कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर एसडीएम बलौदाबाजार बजरंग दुबे ने पलारी तहसील के लिंक कोर्ट में आरबीसी 6(4) के तहत ग्राम खपरी एस के निवासी पुष्पा साहू पति स्व. राधे लाल साहू को 4 लाख रूपये का चेक प्रदान किया। साथ ही 11 व्यक्तियों को ऋण पुस्तिका का भी वितरण किया गया। इसके साथ ही राज्य शासन परिपालन में पलारी नगर के निवासी तुकाराम पिता गजानंद एवं पंकज पिता भागवत का परिशिष्ट-2 में व्यवस्थापन का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। पूर्व में दोनों व्यक्तियों के द्वारा भूमि स्वामी हक प्राप्त करने हेतु आवेदन किया था। जिसके तहत शासन के खाते में 2 लाख 41 हजार 814 रूपये राशि प्राप्त हुआ। साथ ही एक अन्य हितग्राही को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान के तहत ग्राम रसौटा निवासी नेमीचंद साहू को 15 हजार रूपये का चेक वितरित किया गया। इस दौरान तहसीलदार राममूर्ति दीवान, नायब तहसीलदार मयंक अग्रवाल, कुनाल पाण्डेय उपस्थित थे।












