
मायापुर लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक 31 में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन
मायापुर लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक 31 में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन
मायापुर, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक 31 में मुस्लिम युवाओं द्वारा रमज़ान के 27वें रोजे पर गुरुवार को दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सभी धर्मों के लोगों ने सहभागिता की।
वार्ड क्रमांक 31 में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ रहते हैं तथा एक-दूसरे के त्योहारों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। विगत कई वर्षों से इस वार्ड के युवा मिनजानिब नौजवानाने हुसैनी कमेटी के माध्यम से सर्वधर्म सद्भाव के उद्देश्य से दावत-ए-इफ्तार का आयोजन कर रहे हैं। इस वर्ष भी 27वें रोजे के अवसर पर भव्य इफ्तार का आयोजन किया गया, जिसमें वार्ड के नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस इफ्तार समारोह में जे.पी. श्रीवास्तव, शफी अहमद, राकेश गुप्ता, एस.डी. दुबे, उमेश्वर दुबे, जगदीश गुप्ता, रामप्रवेश पाण्डे, विनोद जायसवाल, संजय सोनी, गुड्डू मेराज, शाहिद खान, वार्ड पार्षद कलीम अंसारी, इम्तेयाज अंसारी, सन्नउवर हुसैन, हनीफ खान, वसीम अंसारी, इमरान अंसारी सहित बड़ी संख्या में वार्ड निवासी उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में सरताज अंसारी, जुनैद, दानिश, हामीद राजा, आलम, मुबारक, मेराज, सद्दाम सहित मिनजानिब नौजवानाने हुसैनी कमेटी के सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव ने 28वें रोजे की इफ्तारी में की शिरकत
अलविदा जुमा के अवसर पर वार्ड पार्षद कलीम अंसारी के नेतृत्व में 28वें रोजे की इफ्तारी का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव ने शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने सभी को रमज़ान के पवित्र माह और ईद की अग्रिम बधाई दी।
इस इफ्तार समारोह में नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष शफी अहमद, मोहम्मद इस्लाम, मोहम्मद सन्नउवर हुसैन, मोहम्मद हनीफ खान, सलीम अंसारी सहित बड़ी संख्या में वार्डवासियों ने भाग लिया।