
ओबीसी महासभा का हल्ला बोल: 11 अप्रैल को फुले जयंती पर ज्ञापन, 27% आरक्षण की मांग तेज
ओबीसी महासभा छत्तीसगढ़ ने 11 अप्रैल को फुले जयंती के अवसर पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया। संगठन ने राष्ट्रीय जनगणना व 27% आरक्षण पर फिर से हल्ला बोल की तैयारी की है।
ओबीसी महासभा ने उठाई 27% आरक्षण की मांग, 11 अप्रैल को फुले जयंती पर होगा हल्ला बोल
अंबिकापुर/रायपुर। “जय जवान, जय किसान, जय ओबीसी, जय संविधान” के नारों के साथ ओबीसी महासभा ने एक बार फिर राष्ट्रीय जनगणना और लंबित 27% आरक्षण जैसे मुद्दों को लेकर आवाज बुलंद की है। आगामी 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती के अवसर पर प्रदेशभर में ज्ञापन सौंपने का ऐलान किया गया है।
ओबीसी महासभा की प्रदेश स्तरीय वर्चुअल बैठक 4 अप्रैल को Google Meet पर आयोजित हुई, जिसमें प्रदेशभर के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष राधेश्याम ने की, जबकि संचालन बालोद महिला मोर्चा अध्यक्ष भगवती सोनकर ने किया।
बैठक में यह तय किया गया कि फुले जयंती पर जिलेवार ज्ञापन तहसीलदार/एसडीएम/कलेक्टर को सौंपा जाएगा, जिसे महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम संबोधित किया जाएगा। साथ ही 27% आरक्षण को लेकर राज्यपाल व मुख्यमंत्री से मुलाकात करने की भी बात कही गई।
🔶 संगठन विस्तार और धार्मिक विंग की घोषणा
बैठक में ओबीसी महासभा के प्रदेश, संभाग और जिला स्तर के पदाधिकारियों ने भाग लिया और संगठन को ग्राम एवं वार्ड स्तर तक विस्तार देने पर सहमति जताई।
साथ ही, ओबीसी समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए ‘धार्मिक विंग’ गठित करने का भी प्रस्ताव पारित किया गया।
🎉 सराहनीय पहल
बैठक में बालोद महिला मोर्चा अध्यक्ष भगवती सोनकर ने अपने जन्मदिन के अवसर पर महासभा को ₹1100 की सहयोग राशि देकर एक नई परंपरा की शुरुआत की। महासभा ने इसके लिए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।
👥 प्रमुख उपस्थिति
बैठक में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा खिलेश्वरी, प्रदेश महासचिव किरण देवांगन, सचिव द्वय कृष्णा प्रजापति व भूपेंद्र साहू, रायपुर संभाग अध्यक्ष हेमंत साहू, बिलासपुर संभाग अध्यक्ष व समन्वयक हरीश साहू, बस्तर संभाग उपाध्यक्ष तुलसीराम ठाकुर, सारंगढ़, जीपीएम, कोरबा, जांजगीर, रायगढ़, मुंगेली, कोरिया सहित विभिन्न जिलों के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं युवा/किसान/महिला मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के अंत में ओपन सेशन रखा गया, जिसमें सभी ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का समापन आभार प्रदर्शन के साथ हुआ।
🗣️ “जब से मंडल आयोग आया है, ओबीसी में नई रोशनी लाया है…”