
लखनपुर में कोयला चोरी पर सख्त कार्रवाई, 6 आरोपी गिरफ्तार | सरगुजा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
अवैध कोयला तस्करी पर लखनपुर पुलिस की सख्त कार्यवाही, छह गिरफ्तार
अम्बिकापुर/लखनपुर। थाना लखनपुर अंतर्गत अमेरा कोयला खदान में लगातार हो रही कोयला चोरी की शिकायतों के आधार पर सरगुजा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छह व्यक्तियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है। यह कार्रवाई प्रशिक्षु आईपीएस श्री मयंक मिश्रा के नेतृत्व में की गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, चिलबिल, कटकोना और परसोड़ी गाँव के ग्रामीण अवैध रूप से खदान में प्रवेश कर संगठित कोयला तस्करी कर रहे थे। सुरक्षा कर्मियों द्वारा रोक-टोक करने पर ये लोग गाली-गलौज और मारपीट पर उतारू हो जाते थे, जिससे सुरक्षा कर्मी असहाय हो जाते थे। इस स्थिति में शासन को आर्थिक क्षति भी हो रही थी।
दिनांक 09 अप्रैल 2025 को तड़के पुलिस टीम ने अभियान चलाकर छह आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा, जिनकी पहचान निम्न रूप में हुई:
-
राजेश यादव, पिता रामजगत यादव, निवासी तुनगुरी
-
जगरदेव यादव, पिता शिवजगत यादव, निवासी तुनगुरी
-
नरेश यादव, पिता मुनेश्वर यादव, निवासी पूटा
-
धरम राजवाड़े, पिता संतबिलास राजवाड़े, निवासी लहपटरा
-
गणेश यादव, पिता कमलेश यादव, निवासी तुनगुरी
-
धनेश्वर यादव, पिता रामजगत यादव, निवासी तुनगुरी
इन सभी के विरुद्ध धारा 170/126, 135 बी.एन.एस.एस. के अंतर्गत कार्यवाही की गई तथा माननीय कार्यपालिक दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। साथ ही, बाउंडओवर की कार्यवाही भी की जा रही है।
पुलिस की अपील
सरगुजा पुलिस ने आमजन से अपील की है कि बिना वैध अनुमति खदान क्षेत्र में प्रवेश ना करें और कोयला चोरी व तस्करी जैसे अपराधों में शामिल न हों। ऐसे मामलों में सख्त कार्यवाही की जाएगी।
इस अभियान में थाना प्रभारी लखनपुर प्रशिक्षु आईपीएस मयंक मिश्रा, प्रधान आरक्षक रवि सिंह, पीताम्बर सिंह, विजय राज मरावी, आरक्षक दशरथ राजवाड़े, डॉक्टर सिदार, और चित्रसेन प्रधान सक्रिय भूमिका में रहे।