
दहेज लोभी पति ,ससुर , सास के खिलाफ मामला दर्ज
सास, ससुर, पति द्वारा आईफोन, सोफा, फ्रिज एवं 300000 रू की मांग की जा रही थी
गोपाल सिंह विद्रोही/बिश्रामपुर – दहेज लोभी पति , सास, ससुर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला विश्रामपुर पुलिस ने दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार जयनगर थाना अंतर्गत ग्राम केनापारा निवासी विवाहिता श्रीमती निकिता गुप्ता आत्म रामजी गुप्ता ने विश्रामपुर पुलिस थाना में अपने पति अमन गुप्ता,ससुर रवि गुप्ता , सास दीपा गुप्ता निवासी शांति नगर बिश्रामपुर पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए शिकायत की है कि मेरी शादी 12 मई 2022 को को समाजिक रिती रिवाज के साथ अमन गुप्ता के संग संपन्न हुई थी । शादी के बाद अमन गुप्ता, ससुर रवि गुप्ता , सास दीपा गुप्ता सोफा, फ्रिज, आईफोन एवं 300000 रू नगद मांग कर रहे हैं ।मायके की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण पिताजी देने में असमर्थ है। इस कारण से पति ,सास-ससुर नियमित पिटाई करते हैं। विनीता गुप्ता की शिकायत पर पुलिस ने पति , सास ससुर के खिलाफ धारा 498 ,34 की कार्रवाई की गई है।