
बिलासपुर पुलिस की छापेमार कार्रवाई, 40 लीटर महुआ शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने 40 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में लगातार हो रही नशे के विरुद्ध कार्रवाई।
अवैध शराब के खिलाफ़ बिलासपुर पुलिस का प्रहार, दो आरोपी गिरफ्तार, 40 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त
बिलासपुर, 17 अप्रैल 2025 – नशे के खिलाफ़ चलाए जा रहे अभियान के तहत बिलासपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में कुल 40 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की है। इस कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।
पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देशन में जिले के सभी शहरी और ग्रामीण थानों में अवैध शराब, गांजा और अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ़ लगातार कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में थाना कोनी प्रभारी किशोर कुमार केंवट को सूचना मिली कि ग्राम सेमरताल में अवैध रूप से शराब बनाई और बेची जा रही है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई, जहां से—
-
आरोपी 1: देवी सूर्यवंशी (उम्र 32), निवासी सूर्यवंशीपारा सेमरताल, के कब्जे से 20 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त (कीमत ₹4000)
-
आरोपी 2: गोरेलाल सूर्यवंशी (उम्र 59), निवासी सूर्यवंशीपारा सेमरताल, के कब्जे से 20 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त (कीमत ₹4000)
दोनों आरोपियों से कुल 40 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती ₹8000 जब्त कर अपराध क्रमांक दर्ज किया गया है। आबकारी अधिनियम 34(2) के तहत विधिवत कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोतवाली अक्षय प्रमोद साबद्रा, थाना प्रभारी कोनी किशोर केंवट तथा उनकी टीम को बधाई दी है।
इस कार्रवाई में सउनि अशोक चौरसिया, प्रआर अशफाक अली, आरक्षक शैलेन्द्र साहू, उदय पाटले, रोशन साहू, मआर सुरेखा कुर्रे, और वंदना सोनवानी का सराहनीय योगदान रहा।
अवैध नशे के कारोबार और उससे जुड़ी आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाना ही पुलिस की प्राथमिकता है।