
छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के चलते स्कूलों का ग्रीष्मकालीन अवकाश 25 अप्रैल से घोषित
रायपुर, 22 अप्रैल 2025 । छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य में पड़ रही भीषण गर्मी और लू के कारण छात्रों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव की आशंका को देखते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश की तिथि में आंशिक संशोधन किया है। अब यह अवकाश 25 अप्रैल 2025 से 15 जून 2025 तक रहेगा।
पूर्व में 20 सितंबर 2024 को जारी आदेश के अनुसार, ग्रीष्मावकाश की अवधि 1 मई से 15 जून तक तय की गई थी। लेकिन वर्तमान मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। आदेश शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त एवं अशासकीय सभी शालाओं पर लागू होगा।
हालांकि यह आदेश केवल विद्यार्थियों के लिए प्रभावशील होगा। शिक्षकों के लिए पहले जारी आदेश की शेष शर्तें यथावत रहेंगी।
यह आदेश छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम से जारी किया गया है एवं अवर सचिव आर.पी. वमी द्वारा हस्ताक्षरित है।