
“मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अघरिया समाज सम्मेलन में कहा – विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में सबकी भागीदारी जरूरी”
"मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर में अघरिया समाज सेवा समिति के वार्षिक सम्मेलन में समाज के योगदान को सराहा और प्रदेश के विकास कार्यों की जानकारी दी। पढ़िए पूरी खबर।"
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अघरिया समाज सेवा समिति के वार्षिक सम्मेलन में हुए शामिल
विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में प्रत्येक नागरिक की सक्रिय भागीदारी आवश्यक : मुख्यमंत्री
रायपुर, 27 अप्रैल 2025 — मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि अघरिया समाज का इतिहास गौरवशाली है और भारतीय सभ्यता की गहराइयों से जुड़ा है। उन्होंने आह्वान किया कि विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में अघरिया समाज अपनी पूरी क्षमता के साथ योगदान दे।
मुख्यमंत्री साय आज रायपुर के भाठागांव में आयोजित अघरिया समाज सेवा समिति के वार्षिक स्नेह सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में समाज के प्रतिनिधियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने अपने पुराने मित्र स्वर्गीय विष्णु पटेल को भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अघरिया समाज ने कृषि और अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने राज्य सरकार की विकास योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि बीते 15 महीनों में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अधिकांश गारंटियों को छत्तीसगढ़ में पूरा किया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश को नक्सलवादमुक्त बनाना सरकार की प्राथमिकता है और डबल इंजन सरकार इस दिशा में निर्णायक लड़ाई लड़ रही है। औद्योगिक विकास के लिए प्रदेश को 4.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। मुख्यमंत्री ने रामलला दर्शन योजना, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना और बस्तर-सरगुजा के लिए केंद्रित विकास कार्यक्रमों की जानकारी भी साझा की।
उन्होंने कहा कि गुड गवर्नेंस के लिए ई-ऑफिस व्यवस्था लागू की गई है और भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य किया जा रहा है।
कार्यक्रम में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने भी अघरिया समाज की उपलब्धियों की सराहना की और युवाओं से अपने लक्ष्य निर्धारित कर सतत प्रयास करने का आह्वान किया। श्री चौधरी ने बेटियों की शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि बेटियों को पढ़ाना पूरे समाज का भविष्य संवारने का कार्य है।
सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, विधायक मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा, सुनील सोनी और अघरिया समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के प्रबुद्धजन एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।