
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़रायपुर
राकेश बैद का निधन
रायपुर। डी147-एम आर कॉलोनी,दिगम्बर जैन मंदिर निवासी राकेश बैद(उम्र 55वर्ष) का रविवार 5 मार्च सुबह 8.51 बजे देहावसान हो गया। अंतिम यात्रा मारवाड़ी मोक्षधाम के लिए निवास स्थान से दोपहर 12.36 बजे निकलेगी। वे जयराज बैद के पुत्र,शिवराज बैद (हप्पू के छोटे भाई)और श्रेणिक बैद (राकेश इंडस्ट्रीज के संचालक) के पिताजी थे।