
राजनांदगांव में सुशासन तिहार 2025 के तहत समाधान शिविर, जनसमस्याओं का त्वरित समाधान
सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत राजनांदगांव में समाधान शिविर आयोजित किया गया। प्रभारी सचिव और कलेक्टर की मौजूदगी में जनता की समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।
सुशासन तिहार 2025: राजनांदगांव में समाधान शिविर, जनसमस्याओं का हो रहा त्वरित निराकरण
राजनांदगांव, 05 मई 2025।राज्य शासन द्वारा संचालित सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत सोमवार को राजनांदगांव के स्टेट हाई स्कूल में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जिले के प्रभारी सचिव एवं भू-अभिलेख आयुक्त अविनाश चम्पावत और कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे विशेष रूप से उपस्थित रहे। शिविर का उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान कर, शासन की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना रहा।
कलेक्टर डॉ. भुरे ने बताया कि यह शिविर नगर निगम के पांच वार्डों (14, 24, 25, 26, 27) के लिए संयुक्त रूप से आयोजित किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वाधिक आवेदन प्राप्त हुए। पात्र हितग्राहियों को जल्द ही आवास स्वीकृत किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत 30 से 78 हजार रुपये तक की सब्सिडी मिल रही है और बिजली बिल शून्य हो रहा है, जिससे जनता को बड़ी राहत मिल रही है।
शिविर में राजस्व, श्रम, महिला एवं बाल विकास, खाद्य, स्वास्थ्य, विद्युत, सामाजिक सुरक्षा, परिवहन, लीड बैंक, जैसे विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान राशन कार्ड, श्रमिक कार्ड सहित कई लाभ हितग्राहियों को प्रदान किए गए।
अविनाश चम्पावत ने कहा कि सुशासन तिहार के माध्यम से शासन की मंशा अनुसार जन आकांक्षाओं की पूर्ति की जा रही है। प्रशासन सीधे जनता से जुड़कर पारदर्शिता और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित कर रहा है।
इस अवसर पर समाजसेवी कोमल सिंह राजपूत, एएसपी राहुल देव शर्मा, एसडीएम खेमलाल वर्मा, पार्षदगण और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।