
शादी समारोह में सम्मिलित होने बाइक सवार को ट्रैक्टर ने ठोकर मारी युवक की मौत
शादी समारोह में सम्मिलित होने बाइक सवार को ट्रैक्टर ने ठोकर मारी युवक की मौत
पत्नी -पुत्री बुरी तरह से जख्मी रायपुर रेफर
गोपाल सिंह विद्रोही/बिश्रामपुर-मौसेरी बहन की शादी समारोह में सपरिवार सम्मिलित होने आ रहे हैं युवक को सामने से आ रही महिंद्रा शोल्ड ट्रैक्टर ने जबरदस्त ठोकर मार दी जिससे युवक की मौके पर मौत ही मौत हो गई जबकि पत्नी एवम पुत्री बुरी तरह से जख्मी हो गए जिसे गंभीर अवस्था में रायपुर रेफर किया गया है ।
जानकारी के अनुसार ग्राम लखनपुर गोड़ता निवासी मृतक मनोज साहू आ राम प्रताप साहू उम्र 32 वर्ष अपनी प्लैटिना मोटरसाइकिल से पत्नी श्रीमती रीता साहू ,पुत्री अनन्या के साथ अपनी मौसेरी बहन लक्ष्मी साहू की शादी समारोह में सम्मिलित होने ग्राम शिवनंदनपुर आ रहा था। रात्रि 7:30 बजे जैसे ही लखनपुर से जामदई-कंदरई मुख्य मार्ग में पहुंचा विपरीत दिशा से आ रही महिंद्रा 575 सोल्ड ट्रैक्टर के चालक ने लापरवाही पूर्वक जबरदस्त सामने से ठोकर मार दी जिससे मनोज साहू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी रीता साहू पुत्री अनन्या पूरी तरह से जख्मी हो गई हादसे में मोटरसाइकिल की परखच्चे उड़ गया इस घटना की जानकारी जैसे ही जयनगर पुलिस को मिली सूचना मिलते ही सहायक उप निरीक्षक वरुण तिवारी, रघुवंश सिंह, प्रधान आरक्षक अशोक साहू शिवराज रजवाड़ा, आरक्षक विकास मिश्रा मौके पर पहुंचकर मृतक एवं घायलों को चिकित्सालय भिजवाया तथा परिजनों की सूचना दी सूचना मिलते ही न्यूज़ एजेंसी संचालक मृतक का मौसेरा भाई गणेश साहू एवं अन्य रिश्तेदार घटनास्थल पर पहुंचे। बताया जाता है कि मृतक अपने मौसेरी बहन लक्ष्मी साहू आ स्वर्गीय राम लखन साहू निवासी शिवनंदनपुर भातभाटपारा कि पुत्री की शादी की समारोह में खुशी खुशी सम्मिलित होने आ रहा था जो इस प्रकार की दुखद दुर्घटना का शिकार हो गया । इस खबर की सूचना मिलते ही शादी समारोह में मातम फैल गया तो वही मृतक के गृह ग्राम लखनपुर में आज गमगीन माहौल मे अंतिम विदाई दी गई