
सरगुजा में पुलिस की देशभक्ति तिरंगा यात्रा, वीर सैनिकों को किया गया सलाम
17 मई को सरगुजा पुलिस ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को समर्पित तिरंगा यात्रा निकाली। जानिए कैसे पुलिस जवानों ने वीर सैनिकों के साहस को किया नमन।
सरगुजा पुलिस की तिरंगा यात्रा: देशभक्ति की मिसाल, वीर सैनिकों को किया सलाम
आज दिनांक 17 मई 2025 को आतंकवाद के विरुद्ध भारत की ज़ीरो टोलरेंस नीति और ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता को समर्पित तिरंगा यात्रा का आयोजन सरगुजा में हुआ। यह आयोजन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन में किया गया, जिसमें 75 से अधिक पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए।
तिरंगा यात्रा का शुभारंभ:
तिरंगा यात्रा की शुरुआत रक्षित केंद्र अंबिकापुर से हुई, जहाँ एसएसपी राजेश कुमार अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। पुलिस अधिकारी/कर्मचारी मोटरसाइकिलों पर सवार होकर हाथों में तिरंगा लिए देश के वीर सैनिकों के अदम्य साहस और पराक्रम को नमन कर रहे थे।
प्रमुख मार्ग:
रैली का मार्ग पुलिस लाइन → जयस्तंभ चौक → पुराना बस स्टैंड → ब्रह्म रोड → संगम चौक → घड़ी चौक → गांधी चौक → आकाशवाणी चौक → मिशन चौक → प्रतापपुर चौक → लरंगसांय चौक होते हुए पुनः रक्षित केंद्र पर संपन्न हुआ।
नागरिकों में देशभक्ति का संचार:
इस आयोजन से नगर में देशभक्ति की लहर दौड़ गई। जगह-जगह लोगों ने पुलिस जवानों का अभिवादन किया और भारतीय सेना के शौर्य को सलाम किया। यह तिरंगा यात्रा सिर्फ एक रैली नहीं, बल्कि देशप्रेम और राष्ट्रीय एकता का जीवंत उदाहरण बन गई।
प्रमुख उपस्थिति:
रैली में रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत, यातायात प्रभारी निरीक्षक अश्वनी सिंह समेत सरगुजा पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।












