छत्तीसगढ़बेमेतराराज्य

मुख्यमंत्री के सलाहकार ने किया ग्राम ठेलका गौठान का अवलोकन

बेमेतरा/ शासन की फ्लैगशिप योजना नरवा गरवा घुरुवा अउ बाड़ी के क्रियान्वयन की समीक्षा, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा एवं श्री गिरीश देवांगन अध्यक्ष छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम द्वारा जिले ग्राम ठेलका मे किया गया। भ्रमण के दौरान जिला बेमेतरा में सभी जिला अधिकारियों की समीक्षा बैठक के उपरांत जनपद पंचायत साजा क्षेत्र के आदर्श गोठान ग्राम पंचायत ठेलका में भ्रमण किया गया। इस दौरान श्री शर्मा द्वारा ग्राम पंचायत ठेलका में गोधन न्याय योजना अंतर्गत गोबर खरीदी एवं वर्मी खाद निर्माण की विस्तृत समीक्षा की गई। साथ ही उपस्थित अधिकारियों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के क्रियान्वयन में निरंतरता लाने हेतु निर्देशित किया गया। भ्रमण के दौरान श्री शर्मा द्वारा गौठान ग्राम में एक एकड़ रकबे में मल्टी यूटिलिटी सेंटर स्थापित किए जाने के साथ-साथ पौधरोपण कार्य एवं रिचार्ज पीट जैसे कार्यों को प्राथमिकता से कराया जाने हेतु निर्देशित किया गया। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा वर्मी खाद निर्माण की समस्त प्रक्रियाओं को श्री शर्मा जी के समक्ष प्रस्तुत किया गया साथ ही स्वयं सहायता समूह को वर्मी खाद विक्रय से प्राप्त होने वाले अंशदान में वृद्धि किए जाने हेतु निवेदन किया गया साथ ही समूह को नियमित रूप से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया एवं उनके मांगों पर उचित कार्रवाई हेतु आश्वासन दिया गया साथ ही उनके द्वारा ग्राम पंचायत ठेलका के गोठान स्थल में स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की आर्थिक गतिविधियों का अवलोकन किया गया। जिसमें प्रमुख रुप से समूह द्वारा साबुन निर्माण, कीटनाशक निर्माण, दोना पत्तल निर्माण अगरबत्ती निर्माण, मोमबत्ती निर्माण आदि की सराहना की गई। उपस्थित सभी अधिकारियों को अन्य गोठान ग्रामों में भी इसी प्रकार गतिविधियां संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया। समूह द्वारा संचालित गतिविधियों का अवलोकन करने के उपरांत श्री शर्मा एवं अन्य उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रशंसा की गई।
भ्रमण के दौरान श्री दिनेश वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत साजा गोठान समिति के अध्यक्ष स्वयं सहायता समूह की महिलाएं ग्राम पंचायत के पदाधिकारी एवं अन्य ग्रामीण जन के अलावा विभागीय अधिकारियों में श्रीमती रीता यादव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा, श्री नवनीत मिश्रा कार्यपालन अभियंता (आरईएस), सुश्री क्रांति धु्रव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत साजा श्री नवीन साहू एपीओ जिला पंचायत बेमेतरा, श्री आयाम कृषि विज्ञान केंद्र, श्री जितेंद्र ठाकुर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी साजा, श्री अरविंद कश्यप कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत साजा, हंसराज साहू अनुविभागीय अधिकारी साजा, पशु चिकित्सक श्री ठाकुर, मत्स्य निरीक्षक आदि उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!