
अम्बिकापुर में पीएम जनमन आवासों का निरीक्षण, प्रमुख सचिव बोरा ने निर्माण में तेजी के दिए निर्देश
छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर के खाला ग्राम में पीएम जनमन आवासों का निरीक्षण करते हुए प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा ने किचन और खिड़की जैसे निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। जानिए पूरी खबर।
प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा ने पीएम जनमन आवासों का किया निरीक्षण, किचन और विंडो निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश
अम्बिकापुर, 18 मई 2025 आदिम जाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक विकास विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा ने विकासखण्ड अम्बिकापुर के ग्राम पंचायत खाला स्थित कोरवा पारा में प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के अंतर्गत निर्मित आवासों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हितग्राहियों – वितुल राम/ध्रुवा, शनिलाल/धुनधो और जलनी/धुनधो के आवासों का अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान बोरा ने देखा कि कुछ आवासों में किचन प्लेटफार्म और खिड़की (विंडो) का निर्माण अधूरा है। उन्होंने इस पर गंभीरता व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन सुविधाओं को अनिवार्य रूप से पूर्ण कराया जाए ताकि हितग्राहियों को आवास की संपूर्ण सुविधा प्राप्त हो सके।
प्रमुख सचिव ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों — आर.एस. सेंगर (सीईओ), श्रीमती निलीमा कुसरे (तहसीलदार), प्रवीण (पंचायत सचिव) एवं रामप्रकाश (रोजगार सहायक) को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों को शीघ्रता से पूरा किया जाए।
निरीक्षण के दौरान बोरा ने ग्रामवासियों से संवाद भी किया और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने आश्वासन दिया कि शासन की सभी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाया जाएगा। ग्रामवासियों ने शासन और प्रशासन की सक्रियता के लिए आभार व्यक्त किया।