
छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार: लखनपुरी समाधान शिविर 20 मई को, 10 ग्राम होंगे शामिल
जनपद पंचायत चारामा के लखनपुरी क्लस्टर में 20 मई को सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविर आयोजित होगा। जानिए कौन-कौन से गांव होंगे शामिल और किन योजनाओं का लाभ मिलेगा।
सुशासन तिहार : ग्राम लखनपुरी में समाधान शिविर 20 मई को, दस ग्राम पंचायतों के ग्रामीण होंगे शामिल
उत्तर बस्तर कांकेर, 19 मई 2025| छत्तीसगढ़ शासन की पहल सुशासन तिहार के तहत जनसमस्याओं के त्वरित समाधान और कल्याणकारी योजनाओं के लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जनपद पंचायत चारामा अंतर्गत ग्राम लखनपुरी में 20 मई 2025 को समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
यह शिविर चारामा जनपद के क्लस्टर लखनपुरी अंतर्गत आयोजित होगा, जिसमें लखनपुरी, कानापोड़, पिपरौद, तेलगरा, खैरखेड़ा, बासनवाही, चिनौरी, उड़कुड़ा, मैनपुर और गोटीटोला ग्रामों के ग्रामीणजन शामिल होंगे।
इस शिविर में आमजन अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं और राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री मितान योजना, राशन कार्ड से संबंधित सेवाएं, पेंशन योजनाएं, श्रम विभाग योजनाएं, राजस्व और स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाएं आदि का लाभ ले सकेंगे।
प्रशासन द्वारा ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर समाधान शिविर का लाभ उठाएं।