
कोरबा: पुल से उतरते वक्त राताखार नहर में गिरी कार, एक युवक का शव मिला, लापता दोस्त की हो रही तलाश…
बड़े भाई को कटघोरा पहुंचाकर वापस लौटते वक्त देर रात हुआ हादसा
कोरबा : एसईसीएल कोरबा क्षेत्र में निवासरत एक युवक की मौत और उसके साथी की लापता होने की घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। ये दोनों युवक बड़े भाई को कटघोरा में छोड़कर देर रात कोरबा वापस लौटते समय हादसे का शिकार हो गए। इनकी कार राताखार पुल से उतरते वक्त नहर में जा गिरी। माना जा रहा है कि पुल के इस तीखे मोड़ पर संभवत: तेज रफ्तार कार का संतुलन बिगड़ गया और कार नहर में जा गिरी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुभाष ब्लॉक कालोनी निवासी मोहम्मद अब्दुल कादिर का पुत्र मोहम्मद आरिफ इकबाल सोमवार को अपने बड़े भाई मुजफ्फर इकबाल को कटघोरा बस स्टैंड पहुंचाने के लिए गया था। बलेनो नेक्सा कार क्र. सीजी-12 एयू 6395 में सवार होकर मुजफ्फर, आरिफ और आरिफ का मित्र मजहर इमाम घर से निकले थे। मुजफ्फर को कटघोरा में छोड़ने गए दोनों युवक घर नहीं लौटे। आरिफ के पिता ने मंगलवार सुबह मानिकपुर चौकी पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस द्वारा हर संभावनाओं पर कार्य करते हुए युवकों की तलाश की जा रही थी कि शाम करीब 5 बजे राताखार नहर में एक कार नजर आई। सूचना पर कोतवाली टीआई दुर्गेश शर्मा पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। कार को क्रेन से बाहर निकलवाया गया जिसमें फंसा हुआ आरिफ इकबाल नजर आया। कार में फंसे हुए हालत में उसकी मौत हो चुकी थी जबकि उसका दोस्त कार में नहीं था।
आशंका जताई जा रही है कि कार के नहर में गिरने के वक्त मजहर संभवत: छिटक कर गिर गया और पानी में बह गया। बहरहाल पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर आरिफ के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्च्यूरी में रखवाया गया है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]