
आंगनबाड़ियों में 40 करोड़ की घटिया खरीदी पर बवाल, कांग्रेस ने जांच समिति को बताया ‘बचाव कमेटी’
छत्तीसगढ़ में महिला एवं बाल विकास विभाग पर 40 करोड़ की घटिया खरीदी का आरोप। कांग्रेस प्रवक्ता ने जांच समिति को घोटालेबाजों को बचाने की कोशिश बताया।
आंगनबाड़ियों में 40 करोड़ की घटिया खरीदी का मामला: कांग्रेस ने जांच समिति को बताया ‘बचाव कमेटी’
रायपुर, 21 मई 2025 — प्रदेश में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ियों में की गई 40 करोड़ रुपये की घटिया सामान खरीदी को लेकर सियासी भूचाल आ गया है। वरिष्ठ कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने विभागीय मंत्री लक्ष्मी राजवाड़ों द्वारा गठित जांच समिति को ‘घोटालेबाज बचाओ कमेटी’ करार दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह समिति सच्चाई सामने लाने के बजाय भ्रष्टाचारियों को बचाने के उद्देश्य से बनाई गई है।
धनंजय ठाकुर का कहना है कि प्रदेश की 1500 से अधिक आंगनबाड़ियों में खराब क्वालिटी के अनाज की कोठी, जंग लगे नेल कटर, टूटे टब, चूहा कुतरा साबुन, घटिया वाशिंग पाउडर, और असुरक्षित फर्नीचर की सप्लाई की गई। इन सामग्रियों की गुणवत्ता इतनी खराब थी कि वे उपयोग लायक भी नहीं थे।
उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि—
-
घटिया सामग्री की आपूर्ति के समय भौतिक सत्यापन क्यों नहीं किया गया?
-
निविदा प्रक्रिया क्यों नहीं अपनाई गई?
-
सप्लायर को अब तक ब्लैकलिस्ट क्यों नहीं किया गया?
-
जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई?
ठाकुर ने मांग की कि पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच होनी चाहिए और मंत्री को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए जवाब देना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि बिना सरकारी संरक्षण के इतना बड़ा फर्जीवाड़ा संभव नहीं है।