
शहीद मेहुल भाई को मुख्यमंत्री ने दी अंतिम श्रद्धांजलि, बोले – मार्च 2026 तक नक्सलवाद का समूल नाश करेंगे
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नक्सल मुठभेड़ में शहीद सीआरपीएफ जवान मेहुल भाई को कंधा देकर दी अंतिम विदाई। कहा- जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।
मुख्यमंत्री ने शहीद मेहुल भाई को दी अंतिम श्रद्धांजलि, पार्थिव शरीर को दिया कंधा
नक्सल मुठभेड़ में शहीद जवान के सम्मान में भावुक विदाई, नक्सलवाद के समूल नाश का दोहराया संकल्प
23 मई 2025 | रायपुर —मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बीजापुर जिले के उसूर क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के कांस्टेबल मेहुल भाई सोलंकी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने माना स्थित चौथी वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल परिसर में शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित किया और कंधा देकर अंतिम विदाई दी।
मुख्यमंत्री ने शोकसंतप्त परिजनों से भेंट कर गहरी संवेदना व्यक्त की और आश्वासन दिया कि राज्य सरकार हर कदम पर उनके साथ है। उन्होंने कहा कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और मार्च 2026 तक नक्सलवाद का समूल नाश कर देने के संकल्प को वे पूरा करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा, “मेहुल भाई की वीरता और राष्ट्रभक्ति हमेशा प्रेरणास्त्रोत बनी रहेगी। सरकार उनके परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान करेगी।”
इस अवसर पर गृह मंत्री विजय शर्मा, विधायकगण, डीजीपी अरुण देव गौतम सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि और आमजन मौजूद रहे।