
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यरायपुर
राज्यपाल रमेन डेका ने कांकेर सेंट्रल लाइब्रेरी का किया निरीक्षण, छात्रों से की बातचीत
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने कांकेर की नवीन सेंट्रल लाइब्रेरी का दौरा कर विद्यार्थियों से चर्चा की। जानें राज्यपाल ने क्या कहा और कौन-कौन रहे मौजूद।
राज्यपाल रमेन डेका ने किया कांकेर सेंट्रल लाइब्रेरी का निरीक्षण, विद्यार्थियों को दी ‘किताबों से दोस्ती’ की सलाह
उत्तर बस्तर कांकेर, 27 मई 2025।छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने अपने कांकेर जिला प्रवास के दौरान पुराने कचहरी परिसर के पास स्थित नवीन सेंट्रल लाइब्रेरी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लाइब्रेरी में मौजूद विद्यार्थियों से संवाद किया और उनकी भावी योजनाओं के बारे में जानकारी ली।
राज्यपाल ने छात्रों को किताबों से मित्रता बनाए रखने की प्रेरणा देते हुए कहा कि ज्ञान अर्जन की प्रक्रिया जीवनभर चलती है। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए लाइब्रेरी जैसे स्थानों को आत्म-विकास का केंद्र बताया।
इस मौके पर राज्यपाल के सचिव डॉ. सी.आर. प्रसन्ना, एडीसी निशांत कुमार, कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर, और जिला पंचायत सीईओ श्री हरेश मण्डावी भी उपस्थित रहे।