
“भैंसा में मुख्यमंत्री साय की सौगात: 110 गरीबों को आवास, ₹3.5 करोड़ की योजनाएं, जागरूकता रथों को हरी झंडी”
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर के ग्राम भैंसा में सुशासन शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 110 मकानों की चाबियाँ सौंपीं। ₹3.5 करोड़ की विकास परियोजनाओं की घोषणाएं और ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ की शुरुआत की।
छत्तीसगढ़ सरकार गरीब परिवारों को दे रही पक्के मकान, भैंसा में मुख्यमंत्री साय ने दी ₹3.5 करोड़ की सौगात
रायपुर | 29 मई 2025 | प्रदेश खबर ब्यूरो रिपोर्ट|मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज रायपुर जिले के आरंग विकासखंड अंतर्गत ग्राम भैंसा में आयोजित सुशासन तिहार एवं समाधान शिविर में ग्रामीणों से सीधे संवाद किया और कई बड़ी घोषणाएं कीं।
इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में 29 मई से 12 जून तक चलने वाले ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ की शुरुआत करते हुए 10 जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाई।
110 हितग्राहियों को मिली प्रधानमंत्री आवास की चाबी
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत 110 पक्के मकानों की चाबियाँ हितग्राहियों को सौंपी। उन्होंने कहा—
“यह सिर्फ मकानों की चाबी नहीं, बल्कि आत्मसम्मान और सुरक्षित जीवन की चाबी है। मोदी जी का संकल्प है कि देश का कोई भी गरीब परिवार कच्चे मकान में न रहे। हमारी सरकार ने छत्तीसगढ़ में अब तक 18 लाख से अधिक प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए हैं।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो पात्र परिवार अब तक योजना से वंचित हैं, उन्हें ‘आवास प्लस प्लस योजना’ के तहत जोड़ा जाएगा।
₹3.5 करोड़ की विकास परियोजनाएं – एक नज़र में
मुख्यमंत्री ने क्षेत्रीय विकास को गति देने के लिए ₹3.5 करोड़ से अधिक लागत की योजनाओं की घोषणा की:
-
ग्राम भैंसा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण हेतु ₹75 लाख
-
हाईस्कूल भवन निर्माण हेतु ₹75 लाख
-
पानी टंकी और पाइपलाइन विस्तार हेतु ₹55 लाख
-
हायर सेकेंडरी स्कूल निर्माण हेतु ₹50 लाख
-
अहाता व शेड निर्माण हेतु ₹20 लाख
-
ग्राम अमोड़ी में पाइपलाइन विस्तार हेतु ₹42 लाख
-
हायर सेकेंडरी स्कूल में तीन अतिरिक्त कक्षों हेतु ₹24 लाख
-
ग्राम भैंसा में नवीन पुलिस चौकी की स्थापना की घोषणा
‘महतारी वंदन योजना’ से मिल रहा महिलाओं को संबल
समाधान शिविर के दौरान योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने फीडबैक लिया। ग्रामवासी श्रीमती चंदन ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए बताया कि ‘महतारी वंदन योजना’ की राशि से वे बच्चों की पढ़ाई और आवश्यक जरूरतें पूरी कर पा रही हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा—
“सुशासन तब सार्थक होता है जब उसकी गूंज गांव-गांव और घर-घर तक सुनाई दे।”