
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसूरजपुर
पुरानी रंजिश को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई पर डंडे से किया जानलेवा हमला
पुरानी रंजिश को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई पर डंडे से किया जानलेवा हमला
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर- जमीन विवाद से उपजे विवाद व पुरानी रंजिश को लेकर बड़े भाई पर छोटे भाई ने डंडा से प्रहार कर जख्मी कर दिया ।
जानकारी के अनुसार जयनगर थाना अंतर्गत ग्राम वीरपुर के करौदा मुंडा पारा के रहने वाले प्रार्थी जगरनाथ आ शहाली गौड़ 50 वर्ष ने जयनगर पुलिसथाना में शिकायत दर्ज कराई है कि छोटे भाई के बीच जमीन के विवाद चल रहा था जो पुरानी रंजिश थी ।इसी रंजिश के कारण उसके छोटे भाई ने डंडा से बुरी तरह से पिटाई कर दी ।जयनगर पुलिस ने आरोपी भाई बैजनाथ सिंह के खिलाफ धारा 294 ,506 ,323 कायम कर विवेचना कर रही है।