
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यरायपुर
रायपुर | 03 जुलाई 2025| छत्तीसगढ़ को विकसित भारत 2047 की दिशा में अग्रसर करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मंत्रालय, महानदी भवन में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक ली। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि विकसित छत्तीसगढ़ 2047 के लक्ष्य को पाने में डिजिटल क्रांति की अहम भूमिका है और इसके लिए शासन को पारदर्शी, त्वरित एवं तकनीक-संपन्न बनाना अनिवार्य है।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि राज्य के सुदूर क्षेत्रों में नेटवर्क कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए 5000 से अधिक मोबाइल टॉवर लगाने की योजना को चरणबद्ध रूप से समय सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए। बस्तर और सरगुजा जैसे पिछड़े क्षेत्रों में मोबाइल टॉवर लगाने और फाइबर नेटवर्क बिछाने के कार्य को तेजी देने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने ई-डिस्ट्रिक्ट 2.0 परियोजना की समीक्षा करते हुए बताया कि वर्तमान में 85 ऑनलाइन सेवाओं को 250 और सेवाओं के साथ जोड़ा जाएगा, जिससे आम जनता को घर बैठे योजनाओं और सेवाओं का लाभ मिलेगा।
बैठक में टीयर-थ्री के अनुरूप छत्तीसगढ़ स्टेट डाटा सेंटर (CGSDC) को अपग्रेड करने की योजना पर भी चर्चा हुई। प्रमुख सचिव श्रीमती निहारिका बारिक ने बताया कि डाटा सेंटर अपग्रेडेशन की निविदा प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। अटल मॉनिटरिंग पोर्टल डैशबोर्ड में 19 विभागों की 100 योजनाओं के KPI जोड़े गए हैं।
मुख्यमंत्री ने इन प्रमुख परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की:
भारतनेट फेस-2
नियद नेल्लानार व LWE सैचुरेशन डैशबोर्ड
आधार एनरोलमेंट इन-हाउस मॉडल
ई-प्रोक्योरमेंट
सीजी स्वान नेटवर्क
वाई-फाई मंत्रालय योजना
कैपेसिटी बिल्डिंग
बैठक में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध सिंह, सचिव श्री राहुल भगत, चिप्स के सीईओ प्रभात मलिक सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।