
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर खबर प्रमुख छत्तीसगढ़सूरजपुर जिले में लगातार संक्रमण एवं मृत्यु की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सूरजपुर कलेक्टर रणवीर शर्मा ने ने आगामी 31 मई तक के लिए पूरे जिले में लॉकडाउन का आदेश दिया है
कोयलांचल क्षेत्र एवं जिले में कोरोना संक्रमण से मौत की घटनाएं निरंतर बढ़ती जा रही है आज इसी कड़ी में एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के कूमदा 7-8 खदान में पदस्थ वरिष्ठ लिपिक विनय वर्मा आत्म साकेत बर्मा का आज करोना संक्रमण से मृत्यु हो गई। अपने लिपिक के आकाशमिक निधन पर दुख व्यक्त करते हुए क्षेत्रीय महाप्रबंधक विद्यानंद झा ने मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए अन्य कार्यरत कर्मचारियों सहित कोयलांचल वासियों से अपील की है कि इस संक्रमण महामारी में सभी अपने घरों में रहे। शासन द्वारा बताए गए गाइडलाइन का पालन करें। सभी अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी घर के अंदर ही रहे यही हमारी विनम्र आग्रह है ।क्षेत्र में लगातार बढ़ते संक्रमण के मामले एवं मृत्यु से लोग भयभी तो है परंतु अधिकतर लोग सतर्क नहीं है ।शासन की गाइडलाइन को धता बताकर व्यापारी अपने दुकान के पीछे की दरवाजा से व्यापार कर रहे हैं तो वही मां बाप के बिगड़ैल अवलादे एवं सामाजिक दूरी का पालन न करते हुए खुलेआम सड़कों पर घूमते नजर आ जायेंगे । ऐसे में शासन द्वारा संक्रमण का चेन तोड़ने का मंसूबों पर ऐसे लोग पानी फेर दे रहे हैं जिससे शासन को बार-बार लॉक डाउन लगाने की जरूरत पड़ रही है।