
बिलासपुर पुलिस ने नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी पर प्रहार
बिलासपुर पुलिस ने नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी पर प्रहार
बिलासपुर//नाबालिग पीड़िता को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी पर बिलासपुर पुलिस ने कार्रवाई की, पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह ने कहा कि महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों में लगातार कड़ी कार्यवाही की जाएगी. आरोपी शिवम सोनी, 19 वर्ष, पिता शीतल सोनी, निवासी मल्हार रोड, मस्तुरी थान, बिलासपुर।
यह मामला थाना पहुंचा और कहा कि 14.10.2024 को शाम करीब 05:00 बजे अपनी छोटी लड़की दुर्गा विसर्जन में जा रही है। घर वापस नहीं आने पर उसका पता लगाया गया, लेकिन कोई नहीं पाया। इसके बाद, किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरी छोटी बच्ची को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज की, और अपहरणकर्ता का पता खोजा गया।
पड़ताल के दौरान अपहृत बालिका को आरोपी शिवम सोनी से उसके सकुनत ग्राम मस्तुरी से बरामद कर पीडिता को महिला पुलिस अधिकारी से बताया गया। पीड़िता के बयान के आधार पर, आज, 19 अक्टूबर 2024 को, आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड भेजा गया, साथ ही प्रकरण में पाक्सो एक्ट की धारा भी जोड़ी गई।
यह काम थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश पासवान, स. उ. नि. ममता पांडेय, आरक्षक मिथिलेश सोनवानी, आरक्षक चंदा यादव और अनामिका नेताम ने किया है।