
राजपुर: मंत्री और विधायक को गाली देना पड़ा भारी, जनपद कार्यालय का बाबू गिरफ्तार
राजपुर जनपद कार्यालय के बाबू संतोष मिश्रा को मंत्री रामविचार नेताम और विधायक उदेश्वरी पैकरा को अपशब्द कहना पड़ा भारी। ऑडियो वायरल होने पर भाजपा नेताओं की शिकायत पर गिरफ्तार।
मंत्री और विधायक को अपशब्द कहना पड़ा महंगा, बाबू गिरफ्तार
राजपुर, बलरामपुर | 19 जुलाई 2025: राजपुर जनपद पंचायत कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 संतोष मिश्रा को छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री रामविचार नेताम और लुंड्रा विधायक उदेश्वरी पैकरा के खिलाफ अपशब्द कहने की भारी कीमत चुकानी पड़ी है। आरोपी बाबू का एक आपत्तिजनक ऑडियो वायरल होने के बाद भाजपा नेताओं की शिकायत पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सूत्रों के अनुसार, संतोष मिश्रा का कथित ऑडियो भाजपा नेताओं के व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल हुआ, जिसमें उसने मंत्री और विधायक के खिलाफ अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया। इस ऑडियो के वायरल होते ही राजपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष जगवशी यादव सहित कई नेताओं ने राजपुर थाना पहुंचकर बाबू के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई।
शिकायतकर्ताओं में शामिल हैं:
-
संजय सिंह
-
शिवनाथ जायसवाल
-
प्रवीण अग्रवाल
-
विनय भगत
-
मुकेश कश्यप
-
जितेन्द्र जायसवाल
-
विवेक जायसवाल
-
दीपक मित्तल
इन सभी ने अपनी शिकायत में बताया कि भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र जायसवाल के व्हाट्सएप नंबर पर यह आपत्तिजनक ऑडियो मैसेज प्राप्त हुआ था, जिसे सुनने के बाद उन्होंने इसे पार्टी और पुलिस संज्ञान में लाया।
पुलिस ने शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आईपीसी की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया और आरोपी संतोष मिश्रा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
मामला दर्ज की गई धाराएं:
-
शासकीय कर्मचारी द्वारा कदाचार
-
अभद्र भाषा और मानहानि
-
आईटी एक्ट के तहत साइबर अपराध
इस घटना को लेकर सरकारी तंत्र में हलचल है। कई कर्मचारियों ने इसे लोक सेवा आचरण नियमों का उल्लंघन बताया है और उच्चस्तरीय विभागीय जांच की मांग की है।