छत्तीसगढ़ बंगाली समाज का प्रदेश स्तरीय 79 “वा” वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया।
विश्रामपुर-छत्तीसगढ़ बंगाली समाज का प्रदेश स्तरीय 79 “वा” वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया।
उक्त बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि ग्राम कमेटी ,ब्लाक कमेटी जिला कमेटी का गठन सहीत प्रदेश स्तर पर गठन करने का निर्णय के साथ साथ सदस्यता अभियान प्रारंभ किया जाने पर आम सहमति बनी।
विस्तृत जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ बंगाली समाज का प्रदेश स्तरीय 79 वा वर्चुअल गूगल मीटिंग प्रदेश अध्यक्ष श्रीनिवास पाल के मुख्य अतिथि में राजधानी रायपुर ग्रामीण कमेटी के आरंग ब्लॉक अध्यक्ष जुगेश चंद्र दास की उपस्थिति में संपन्न हुआ। आयोजन का संचालन छत्तीसगढ़ बंगाली समाज के कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महासमुंद जिला अध्यक्ष अजय कुमार विश्वास के विशिष्ट अतिथि के उपस्थिति में आयोजन संपन्न हुआ
बैठक में सदस्यों ने आम सहमति बनाया की जब तक प्रदेश में राजधानी रायपुर जिला कमेटी का गठन पूर्ण नहीं होता है, तो छत्तीसगढ़ में संगठन निष्क्रिय होना तय है । छत्तीसगढ़ बंगाली समाज का ग्रामस्तरीय कमेटी का गठन,ब्लॉक स्तरीय समिति का गठन नहीं किया जाएगा, तब तक समाज का संगठन निष्क्रिय रहेगा। अतः वर्चुअल मीटिंग में निर्णय लिया गया है, कि जब तक प्रदेश में ग्राम कमेटी/ ब्लॉक कमेटी का गठन नहीं किया जाता है, तब तक प्रदेश में प्रदेश कमेटी निष्क्रिय रहेगा, ग्राम कमेटी ,ब्लॉक कमेटी की गठन की जिम्मेदारी जिला कमेटी/ संभाग कमेटी/ प्रदेश कमेटी को दिया गया है,
सुकमा जिला अध्यक्ष सुशांतो राय कहां है कि सुकमा जिला कमेटी 3 वर्ष पूर्ण होने जा रहा है , नया गठन करने की आवश्यकता है, इसी तारतम्य में प्रदेश अध्यक्ष श्रीनिवास पाल ने कहां है, की छत्तीसगढ़ सोसायटी रजिस्ट्रेशन अधिनियम- 1973 धारा- 27 के अंतर्गत नियम में यहां है, कि पुनर्गठन जिला कमेटी का वर्तमान में नहीं किया जा सकता है, पंजीयन नियम के अनुसार समिति का फेरबदल जिला अध्यक्ष सुशांतो राय सुकमा जिला कमेटी को फेरबदल कर, नया सूची तैयार करके, प्रदेश कमेटी के माध्यम से रजिस्टर, फॉर्म & सोसाइटी, इंद्रावती भवन, नया रायपुर को भेजा जाना है। भारतीय स्टेट बैंक, चालान, समेत नवीनीकरण/ रेनवाल नया संगठन का किया जाना है, वर्चुअल मीटिंग में निर्णय लिया गया।
इसके अलावा राजधानी रायपुर के श्रीमती लक्ष्मी हवलादार माना कैंप रायपुर को रायपुर जिला संगठन बनाने की जिम्मेदारी वर्चुअल मीटिंग में दिया गया। प्रदेश स्तरीय वर्चुअल मीटिंग मे, कोरबा पाली से अशोक कुमार सरकार ,सुकमा जिला अध्यक्ष सुशांतो राय , सूरजपुर जिला अध्यक्ष रघु देवनाथ ,सरगुजा संभागीय संगठन मंत्री रत्नेश देवशर्मन, सरगुजा जिला से राकेश भवाल दादा दादा, रायपुर जिला श्रीमती लक्ष्मी हवलादार माना कैंप रायपुर, आरंग ब्लॉक अध्यक्ष जूगेश चंद्र दास, महासमुंद जिला अध्यक्ष अजय कुमार विश्वास की विशिष्ट उपस्थिति मे उक्त प्रदेश स्तरीय वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया।